सिटी,बड़ौदा और ओवरसीज बैंक पर जुर्माना 

सिटी,बड़ौदा और ओवरसीज बैंक पर जुर्माना 

भोपाल [ महामीडिया] रिजर्व बैंक ने देश के तीन बड़े बैंकों पर नियमों के उल्लघंन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है और साथ ही जुर्माना भी लगाया है। कई रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन को लेकर सिटी बैंक , बैंक ऑफ़ बड़ोदा और इंडियन ओवरसीज बैंक पर कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता फंड योजना से संबंधित नियमों और फाइनेंशियल सर्विस की आउटसोर्सिंग पर कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं करने के लिए सिटीबैंक पर सबसे ज्यादा पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कर्ज को लेकर  अन्य मामलों से जुड़े कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर भी 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है इसके अलावा, चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक पर कर्ज संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।जुर्माना नियामक अनुपालन में हुई कमियों पर आधारित है। इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है।  रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक पर भी कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

सम्बंधित ख़बरें