बांग्लादेश के सचिवालय में आग लगी
ढाका [ महामीडिया] बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे सचिवालय में आग लग गई। आग सबसे पहले सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में लगी थी। इसके बाद फैलती गई। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने मौक पर 8 यूनिट भेज दी थी। हालांकि आग को काबू में करने के लिए बाद में दमकल की 10 और यूनिट मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से 6 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।