भोपाल के पहले स्किन बैंक का हमीदिया अस्पताल में भव्य शुभारभ
भोपाल (महामीडिया): भोपाल के हमीदिया अस्पताल में स्किन बैंक का उद्घाटन शुक्रवार को कमला नेहरू अस्पताल के पहले फ्लोर पर किया गया। 15 लाख की लागत से तैयार हुए इस स्किन बैंक में जिंदा एवं मृत दोनों तरह के व्यक्ति स्किन डोनेट कर सकते हैं। यह स्किन बैंक प्रदेश का दूसरा और भोपाल का पहला स्किन बैंक हैं।
80 डिग्री में की जाएगी स्टोरेज, जिंदा एवं मृत दोनों की स्किन हो सकेगी डोनेट दरअसल, हादसों में झुलसे लोगों के इलाज के लिए स्किन की जरूरत होती है। अभी तक स्किन बैंक नहीं होने के कारण स्किन डोनेशन की व्यवस्था हमीदिया अस्पताल में नहीं थी।