पन्ना में हैजा से पाँच लोगों की मौत

पन्ना में हैजा से पाँच लोगों की मौत

पन्ना [ महामीडिया ] पन्ना जिले के ग्राम बम्होरी में पिछले एक सप्ताह से गांव में सैकड़ो ग्रामीण का स्वास्थ्य एकाएक खराब होने लगा कई लोग गांव में सर्दी, जुखाम, बुखार उल्टी दस्त से ग्रसित हो चुके थे । यह  संक्रमण समुचे गांव में फैल गया । संक्रमण ने महामारी का रूप ले लिया विगत दो दिनों में पाँच लोगों की मौत हो गई । सेवक उम्र 32 वर्ष, राधाबाई उम्र 30, कंछेदी उम्र 45, मंसो उम्र 16 और मुन्नीबाई उम्र 60 की अचानक मौत हो गई जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

सम्बंधित ख़बरें