आयकर छापों में भोपाल में ब्लैक मनी के चार केंद्र मिले
भोपाल [ महामीडिया] भोपाल के तीन बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जांच में सामने आया कि राजधानी के रातीबड़, नीलबड़, मेंडोरी, मेंडोरा और आस-पास के गांव ब्लैकमनी खपाने के केंद्र बन गए हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई में पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस के नाम जमीन खरीदी के दस्तावेज मिले हैं। अब तक आयकर विभाग ने इस मामले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। किसी अज्ञात स्रोत से मिली सूचना पर यह कार्यवाही जारी है ।