मैहर सड़क हादसे में चार युवक मरे

मैहर सड़क हादसे में चार युवक मरे

मैहर [ महामीडिया] मैहर में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर घुसडु नदी के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है। चारों युवक कटनी से मैहर की ओर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। चारों युवक पन्‍ना के सिमरी देवेंद्र नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें