पंजाब में डेढ़ हजार करोड़ की फर्जी बिलिंग उजागर

पंजाब में डेढ़ हजार करोड़ की फर्जी बिलिंग उजागर

भोपाल [महामीडिया] पंजाब राजस्व विभाग ने ₹1,549 करोड़ के फर्जी बिलिंग या कागजी लेनदेन का पता लगाया है । जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में ₹108.79 करोड़ के धोखाधड़ी आईटीसी दावों को रोक रहा है। जिसे कुछ बेईमान व्यापारियों ने मिलकर अंजाम दिया हैं। सोने का कारोबार करने वाली दो फर्मों द्वारा 860 करोड़ रुपए के जाली बिल तैयार करने और लोहे का कारोबार करने वाली 303 फर्मों द्वारा 4044 करोड़ रुपए के जाली बिल बनाने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा 68 फर्मों ने अपनी फर्मों को दूसरों के नाम पर पंजीकृत कर 533 करोड़ रुपए की फर्जी बिलिंग का धंधा किया।

सम्बंधित ख़बरें