म.प्र. में निवेश के लिए गूगल और एनवीडिया ने रूचि जताई
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. के निवेश आमंत्रण पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए गूगल और एनवीडिया जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने प्रदेश में निवेश करने में दिलचस्पी जताई है। बेंगलूरु में आयोजित इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश इंटरेक्टिव सत्र के दौरान गूगल क्लाउड ने कार्यबल बढ़ाने के लिए प्रदेश में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा जबकि एनवीडिया ने मध्य प्रदेश को भारत की ‘इंटेलिजेंस कैपिटल’ के रूप में विकसित करने के लिए एक ब्लूप्रिंट बनाने की पेशकश की है।