हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री दर्जा समाप्त होगा

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री दर्जा समाप्त होगा

नई दिल्ली [महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के खिलाफ अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उसका टैक्स-छूट दर्जा समाप्त करने की घोषणा की है। यह ऐलान 2 मई, 2025 को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया गया । ट्रंप प्रशासन पहले से ही हार्वर्ड पर विविधता, समानता और समावेशन नीतियों को लेकर निशाना साधता रहा है। प्रशासन का आरोप है कि हार्वर्ड में विविधता और समावेशनकी आड़ में नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही हार्वर्ड की अंतरराष्ट्रीय छात्र नीति भी ट्रंप प्रशासन के निशाने पर रही है।

सम्बंधित ख़बरें