
एचडीएफसी भारत की तीसरी मूल्यवान कंपनी बनी
भोपाल [महामीडिया] एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ी तीसरी मूल्यवान कंपनी बन गई है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। अभी तक भारत में केवल दो कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने यह उपलब्धि हासिल कर रखी थी। इसके बाद एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक के शेयर मार्च तिमाही के नतीजे के बाद निरंतर बढ़ रहे हैं।