महर्षि संस्थान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
भोपाल( महामीडिया ) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महर्षि सांस्कृतिक केंद्र, भोपाल में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई अत्यधिक अनुभवी नाडी वैद्य एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ कई बीमारियों की जांच कर आयुर्वेदिक उपचार किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि एवं वैदिक गुरु परंपरा पूजन के साथ शुरू हुआ। महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी ने मुंबई के वैद्यराज तायडे एवं वैद्यराज मधुसूदन देशपांडे को रोग मुक्त समाज बनाने के लिए उनकी उपस्थिति और रोग मुक्त समाज निर्माण के विभिन्न संकल्प के लिए हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया। इसके पश्चात विभिन्न लोगों को उनके विभिन्न समस्याओं की समाधान के लिए उपचार प्रारंभ किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक विशेषज्ञों ने आयुर्वेदिक सलाह देकर उनका निदान करना प्रारंभ किया। यहां पर कमर दर्द, साइटिका, फ्रोजन शोल्डर, गठिया, अस्थि रोग, गर्दन दर्द, एवं जोड़ों के अन्य रोगों की नाडी परीक्षा द्वारा उपचार कर सलाह प्रदान की गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में अग्निकर्म, विद्यकर्म, पंचकर्म द्वारा प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। सैकड़ो नागरिकों ने अपने रोगों के उपचार के लिए आयुर्वेद के विषय विशेषज्ञों से सलाह लेकर अपनी समस्याओं का निदान करवाया।
स्वास्थ्य शिविर में आईं 34 वर्षीय रिचा मेहता का कहना था कि भोपाल में उन्हें एक ही स्थान पर आयुर्वेद की समस्त चिकित्सा एवं सलाह महर्षि सांस्कृतिक केंद्र में मिल सकी है। जिससे वह संतुष्ट है और उम्मीद करती है कि आने वाले दिनों पर राजधानी के अन्य नागरिकों को भी इस तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगी। 24 वर्षीय ऋषिका तिवारी निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि आजकल भाग दौड़ की जिंदगी में आयुर्वेद के प्रति उनका रुझान और अधिक मजबूत हुआ है। विशेष कर तायडे द्वारा नाडी परीक्षण के द्वारा एक-एक समस्या को उजागर कर देने से समुचित इलाज की दिशा में व्यापक सहयोग मिला है। भोपाल के ओमवीर राणा का कहना था कि नाड़ी परीक्षा की इतनी सटीक जानकारी आयुर्वेद के वैद्यों में सहज एवं आसानी से नहीं मिलती किंतु महर्षि संस्थान ने एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवा कर भोपाल के नागरिकों को बहुत बड़ी सुविधा दी है। कोलार से आए पीयूष बक्शी का कहना था कि देशपांडे जी निरंतर 28 वर्षों से आयुर्वेद एवं आयुर्वेद के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आज सारी सुविधाएं एक ही स्वास्थ्य शिविर में प्राप्त करके हम अपने आप को धन्य समझ रहे हैं। विशेष कर नाड़ी परीक्षण एवं पंचकर्म की प्रभावी सुविधा बहुत मायने रखती है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महर्षि वैदिक हेल्थ सेंटर द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेद हॉलिस्टिक अवेयरनेस सेंटर एवं ओजस फाऊंडेशन भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।