
स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नहीं होगी
भोपाल [महामीडिया] स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की कई खबरें आने के बाद भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण ने एक दिशानिर्देश जारी करके कहा है की वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में एक साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि नहीं की जा सकती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अगर बीमाकर्ता को साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो नियामक से इसके लिए पूर्व मंजूरी लेने की जरूरत होगी। नियामक ने यह भी कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को वापस लेने के मामले में भी नियामक की पूर्व स्वीकृति आवश्यक होगी।