भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में सुनवाई आज

भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में सुनवाई आज

भोपाल [महामीडिया] इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई 20 जनवरी को हुई थी जिसमें करीब डेढ़ घंटे तक लंबी बहस चली थी। न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला और न्यायमूर्ति आलोक अवस्थी इस मामले की सुनवाई करेंगे। याचिकाओं में दोषियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और मृतकों के स्वजन को एक-एक लाख रुपये क्षतिपूर्ति दिलाने की मांगें शामिल हैं।

सम्बंधित ख़बरें