राजमार्गों पर एक हजार से अधिक अतिक्रमणों की पहचान

राजमार्गों पर एक हजार से अधिक अतिक्रमणों की पहचान

भोपाल [महामीडिया] राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण के दौरान बाधक व अतिक्रमण की पहचान करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अत्याधुनिक तकनीक की मदद ले रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन पर आधारित प्रणाली का सहारा लिया जा रहा है। इंदौर संभाग के 360 किलोमीटर में आने वाले चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का सर्वे किया गया है जिसमें एक हजार से अधिक अतिक्रमण चिह्नित किए गए है। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर हवाई सर्वे किया गया जिसमें एनएच 52 और एनएच 47 जैसे प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में अवैध अतिक्रमण सामने आए है।

सम्बंधित ख़बरें