म.प्र.में विवादित कफ सीरप से मरने वाले बच्चों की संख्या 26 तक पहुंची

म.प्र.में विवादित कफ सीरप से मरने वाले बच्चों की संख्या 26 तक पहुंची

भोपाल [महामीडिया] म.प्र.में विवादित  कफ सीरप से 24 बच्चों की मौत का सिलसिला थमे अभी कुछ सप्ताह ही बीते थे कि अब दो और बच्चों की मौत का मामला सामने आया है । छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में बुधवार को छह माह की बच्ची और मऊगंज जिले में पांच माह के मासूम की मौत हुई है। दोनों मामलों में स्वजन का कहना है कि उन्होंने मेडिकल स्टोर से कफ सीरप और दवा खरीदकर बच्चों को पिलाई थी इसके बाद उनकी मौत हो गई। दोनों मामलों में कार्रवाई में प्रशासन ने एफआइआर दर्ज कराकर मेडिकल स्टोर सील करा दिए हैं जहां से कफ सीरप और दवा खरीदी गई थी। इस बार छिंदवाड़ा के मामले में कासामृत कफ सीरप का बच्चे को सेवन कराने का आरोप सामने आया है । 

सम्बंधित ख़बरें