इस वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य बीमा कंपनियां प्रीमियम बढ़ाएंगी

इस वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य बीमा कंपनियां प्रीमियम बढ़ाएंगी

भोपाल [महामीडिया] इलाज के खर्च को देखते हुए एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी निवा बूपा वित्त वर्ष 2026 में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम 8 से 9 प्रतिशत बढ़ा सकती है।  पोर्टफोलियो के स्तर पर प्रीमियम में 8 से 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की योजना है। विभिन्न उत्पादों के अलग अलग बदलाव के चक्र हैं। हर साल इलाज का खर्च बढ़ रहा है ऐसे में हर साल प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी के बजाय इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना बेहतर है। एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ ऐंड एलाइड इंश्योरेंस भी अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी इसके लिए छूट पर आधारित मूल्य निर्धारण मॉडल अपनाएगी। इसका मतलब है कि आधार मूल्य भले ही बढ़ सकता है लेकिन ग्राहकों को स्वस्थ व्यवहार, नो-क्लेम के इतिहास या पॉलिसी के प्रकार आदि की स्थिति को देखते हुए छूट मिल सकती है। इससे पॉलिसियों की कीमत अधिक व्यक्तिगत हो जाएगी और कई लोगों के लिए प्रीमियम वृद्धि की भरपाई भी हो सकेगी।चिकित्सा महंगाई दर का मतलब हेल्थकेयर सेवाओं और उपचार की बढ़ती लागत है। देश में चिकित्सा महंगाई दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रफ्तार से बढ़ रही है और यह वित्त वर्ष 2025 में करीब 13 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष 2024 में यह 12 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य बीमा की लागत वहन करने की क्षमता लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।

 

सम्बंधित ख़बरें