
भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया
भोपाल [महामीडिया] पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भ्रम फैला रहे 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत सरकार ने बैन कर दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाय न्यूज और जीओ न्यूज के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। यह सभी भारत के खिलाफ गलत जानकारियां प्रसारित कर रहे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बारीकी से जांच कर रही है। इस दौरान घायलों और वहां मौजूद लोगों के बयान में यह सामने आया है कि आतंकियों ने सिर पर कैमरे लगा रखे थे।