भारत में स्मार्टफोन निर्यात बीस हजार करोड़ के पार पहुंचा
भोपाल [ महामीडिया] भारत से स्मार्टफोन का निर्यात पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए पहली बार किसी एक महीने के दौरान 20,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इस साल नवंबर में स्मार्टफोन का निर्यात 20,395 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले अधिक है। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 10,634 करोड़ रुपये रहा था।भारत से स्मार्टफोन के निर्यात के मामले में ऐपल आईफोन अग्रणी रहा और उसके बाद दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग का स्थान रहा। नवंबर के निर्यात में इन दोनों की महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी रही।