
भारत के तीन मिलावटी कफ सिरप को लेकर अंतरराष्ट्रीय चेतावनी जारी
भोपाल [महामीडिया] विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में तीन मिलावटी कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की। इनमें श्रीसन फार्मास्यूटिकल की कोल्ड्रिफ, रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा की रीलाइफ की खेप शामिल हैं। तीनों सिरप गंभीर जोखिम पैदा कर सकते हैं। यह जान के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारी का कारण भी बन सकते हैं। दुनियाभर के देशों से कहा गया है कि अगर उनके यहां यह दवाओं मिल रही हैं तो हमें इसकी जानकारी दें। कोल्ड्रिफ वही सिरप है जिससे म.प्र. में सितंबर से अब तक 5 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की मौत हुई है। सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉलकी मात्रा तय सीमा से लगभग 500 गुना ज्यादा थी जिससे बच्चों की जान गई।