नवीनतम
तीस हजार करोड़ की विदेशी सम्पत्तियाँ उजागर
भोपाल [महामीडिया] आयकर विभाग के दबाव के बाद 30,000 से ज्यादा आयकर टैक्सपेयर्स ने ₹29,208 करोड़ मूल्य की विदेशी संपत्तियों और ₹1,090 करोड़ की अतिरिक्त विदेशी आय की घोषणा की है। यह आंकड़ा आकलन वर्ष 2024-25 के लिए है। पिछले साल भारत को 108 से ज्यादा देशों से विदेशी खातों और विदेश में अर्जित ब्याज एवं डिविडेंड जैसी आय की वित्तीय जानकारी प्राप्त हुई थी। ऑटोमेटिक इंफॉर्मेशन एक्सचेंज सिस्टम के तहत प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए टैक्सपेयर्स को आकलन वर्ष के लिए संशोधित आयकर रिटर्न में अपनी विदेशी संपत्तियों और आय की घोषणा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसमें 6,734 टैक्सपेयर्स ने अपनी आवासीय स्थिति को “निवासी” से बदलकर “अनिवासी” कर लिया।