न्यायमूर्ति रामासुब्रमण्यन ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
नई दिल्ली [ महा मीडिया] भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यन ने आज राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष रूप में तथा न्यायमूर्ति विद्युत रंजन सारंगी सदस्य के रूप में उनके स्वागत हेतु आयोजित समारोह में पदभार ग्रहण किया तथा श्री प्रियांक कानूनगो जिन्होंने पिछले सप्ताह ही आयोग के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती विजया भारती सयानी, महासचिव भरत लाल और आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।