म.प्र. के 18 गांवों की जमीन रेल परियोजना हेतु अधिग्रहित होगी
भोपाल [ महामीडिया] बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांव से होकर रेल लाइन गुजरेगी। नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन 77 गांव की जमीन अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था। इसके बाद अब मंत्रालय ने इंदौर जिले के महू तहसील के 18 गांव की सूची जारी की है। इन गांव की जमीन रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की जाएगी।