नवीनतम
एलआईसी पर 84 करोड़ का जुर्माना
भोपाल [ महामीडिया] जीवन बीमा निगम को एक और नोटिस मिला है। इस बार एलआईसी को नोटिस आयकर ने दिया है । विभाग ने तीन ऑडिट ईयर्स के लिए 84 करोड़ रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा है । आयकर ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए कंपनी पर 12.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस तरह कुल मिलाकर 84 करोड़ रुपये जुर्माने की मांग की गई है। यह जुर्माना इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 271(1)(c) और 270A के तहत लगाया गया है। एलआईसी इस मामले में अपील करना चाह रहा है किन्तु अभी तक कोई प्रथम श्रेणी अधिवक्ता नहीं मिल पाया है ।