मैनकाइंड फार्मा पर दो करोड़ का जुर्माना
भोपाल [ महामीडिया] मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड पर कोलकाता के कर प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2018 से 2022 की अवधि के आंकड़ों में कथित विसंगति को लेकर दो करोड़ रुपये से अधिक का वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित जुर्माना लगाया है। कंपनी को 14 जनवरी 2025 को कोलकाता दक्षिण सीजीएसटी और सीएक्स के आयुक्त कार्यालय से एक नोटिस मिला है जो अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी किया गया है। वित्त वर्ष 2017-18 से वित्त वर्ष 2021-22 के जीएसटी ऑडिट के आधार पर यह नोटिस जारी किया है।