मैनकाइंड फार्मा को 342 करोड़ का आयकर डिमांड नोटिस

मैनकाइंड फार्मा को 342 करोड़ का आयकर डिमांड नोटिस

भोपाल [महामीडिया] मैनकाइंड फार्मा को आयकर प्राधिकरण से 341.86 करोड़ रुपये की ब्याज सहित अतिरिक्त कर मांग मिली है। कंपनी को आईटी पोर्टल के माध्यम से आदेश प्राप्त हुए हैं जिसमें 341.86 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर मांग जिसमें ब्याज भी शामिल है की मांग की गई है ।

सम्बंधित ख़बरें