
वक्फ बोर्ड घोटाले में ED के दस से अधिक छापे
अहमदाबाद [ महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने अहमदाबाद में 100 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के संबंध में 10 स्थानों पर छापे मारे है जिसमें सलीम जुम्माकान पठान का नाम शामिल है जो अवैध तरीके से वक्फ बोर्ड के ट्रस्टी के रूप में पहचान बनाए रखने और वक्फ संपत्तियों से किराया चुराने का आरोप लगाया गया है। यह कार्रवाई गायकवाड हवेली पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद की गई है जिसमें पांच व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।