भोपाल [ महामीडिया] विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के निर्देश पर आज 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। इसमें आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। मामलों की सुनवाई के लिए 50 खण्डपीठें बनाई गई हैं । राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां न्यायालय में लंबित या मुकदमेबाज़ी से पहले के विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया जाता है। विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अदालत का आयोजन करती हैं ।