आज से नौतपा प्रारंभ 

आज से नौतपा प्रारंभ 

भोपाल [ महामीडिया] नौतपा की आहट आज 25 मई से सुनाई देने वाली है। जेठ माह में ग्रीष्म ऋतु का आगमन होता है। वहीं सूर्यदेव के रोहणी नक्षत्र के प्रवेश से नौतपा की शुरुआत होती है। इसी के साथ आने वाले 9 दिनों तक गर्मी अपने प्रचंड पर देखी जाती है। 25 मई से 2 जून तक सूर्य की तीव्र किरणें सीधी पड़ेगी धरती पर पड़ती हैं। ऐसे में इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है। लेकिन अचंल में नौतपा से एक दिन पहले आंधी व पानी से गर्मी की तपिश को कम कर दिया है। ग्रह गोचर के आधार पर 25 मई गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र के साक्ष में सर्वार्थसिद्धि योग के संयोग में सूर्य देव चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करेंगे। इनके प्रवेश करते ही नौतपा प्रारंभ होगा। इस बार रोहिणी नक्षत्र का निवास समुद्र के तट पर तथा वास रजक के यहां वही वाहन सिचाणु रहेगा। जब सूर्य के रोहणी नक्षत्र प्रवेश के समय समुद्र तट का वास होता है। तो वर्षा ऋतु के दृष्टिकोण से भविष्य में उत्तम वृष्टि के संकेत माने जाते हैं। सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 25 मई से लेकर 8 जून 2022 तक रहेंगे । सूर्य बुधवार यानी आज 25 मई 2022 को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं।  इस नक्षत्र में सूर्य 8 जून 2022 को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेंगे।  

सम्बंधित ख़बरें