पंजाब और हरियाणा के 15 ठिकानों पर एनआईए की छापामारी
भोपाल [ महामीडिया] नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा में 15 जगहों पर रेड की । रेड को सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को एक बार फिर एनआईए की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. पंजाब और हरियाणा की करीब 15 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है। खालिस्तानी नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआईए की तरफ से रेड मारी जा रही है।इस कड़ी में मोगा के चाड़िक के गांव झंडेवाला में बुधवार सुबह एनआईए ने लाभ सिंह नाम के व्यक्ति के यहां भी रेड मारी है। एनआईए के साथ मोगा पुलिस भी मौजूद रही. बताया जा रहा है कि एनआईए की तरफ से किसी फंडिग को लेकर पूछताछ की गई।