देश में चोरी के नौ लाख मोबाइल फोनों की पहचान
भोपाल [ महामीडिया] इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर ने गायब या चुराए गए 8.99 लाख मोबाइल फोन को चिह्नित किया है और यह सेवा शुरू होने के बाद से 16.13 लाख डिवाइस ब्लॉक किए गए हैं।हाल के महीनों में चुराए गए मोबाइल फोन की बरामदगी तेज हुई है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यह 15 फीसदी से कम बनी हुई है। देश में चिह्नित किए गए मोबाइल फोन में से सिर्फ 1.31 लाख या 14.6 फीसदी फोन ही बरामद किए जा सके हैं। हर महीने देश में करीब 50,000 मोबाइल फोन चोरी होते हैं। बहरहाल रिकवरी की दर अलग-अलग है।तेलंगाना सर्किल में बेहतर रिकॉर्ड है, जहां अब तक करीब 69 फीसदी फोन ट्रैक किए गए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश (60 फीसदी ) और राजस्थान (38.35 फीसदी) का स्थान है। वहीं दिल्ली पुलिस ने सभी चिह्नित मोबाइल फोन में से सिर्फ 1.43 फीसदी ही बरामद किए हैं। ट्रैकिंग के लिए ज्यादातर अनुरोध उपभोक्ताओं ने ही किए हैं, जबकि रिकवरी पुलिस विभाग द्वारा की गई है। चुराए गए मोबाइल उपकरण को ब्लॉक करने के लिए पोर्टल अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर रिकवरी का काम पुलिस ही कर सकती है।