काजिकिस्तान में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
अक्ताऊ [ महा मीडिया] काजिकिस्तान के अक्ताऊ में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । इसमें 100 यात्री सवार थे। विमान अजरबैजान से रूस के ग्रोज्नी जा रहा था। घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।