म.प्र. बोर्ड परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन की तैयारी प्रारंभ 

म.प्र. बोर्ड परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन की तैयारी प्रारंभ 

भोपाल [ महामीडिया] बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही कापियों का मूल्यांकन करवाने की तैयारी शुरू हो रही है। फिलहाल बोर्ड कापियों में बारकोड चस्पा करवा रहा है, ताकि मूल्यांकन करने वाले को यह बिल्कुल न पता चल सके कि कापियां किस सेंटर, जिले की है। सिफ कापियों में लिखे जवाब के आधार पर ही मूल्यांकनकर्ता नंबर दे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी कापियों में बारकोड लगाने की व्यवस्था की गई। शासकीय एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की कापियों में बार कोड लगवाया जा रहा है। बीते साल माशिमं ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पांच विषयों में सिर्फ बारकोड लगवाया था। इस बार कक्षा 12वीं के सभी विषयों की कापियों पर बारकोड लग रहा है। बता दें कि बारकोड रोल नंबर पर लगाया जाता है। कापियों पर पहला पेज ओएमआर शीट है। जिसके आधार पर जानकारी दर्ज की गई है।
 

सम्बंधित ख़बरें