80 ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को जीएसटी नोटिस की तैयारी 

80 ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को जीएसटी नोटिस की तैयारी 

भोपाल [ महामीडिया] कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को जीएसटी की क​थित चोरी के लिए कर नोटिस मिल सकता है। के सूत्रों के अनुसार करीब 80 ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 10 से 12 हजार करोड़ रुपये की कथित जीएसटी चोरी के लिए नोटिस भेजे जाएंगे। अक्टूबर से प्रभावी होने वाली नई कराधान व्यवस्था के तहत मूल्यांकन नियमों में बदलाव किया गया है। इसमें तय कर दिया गया है कि हरेक गेमिंग सत्र के लिए शुरुआत में लगाए गए कुल दांव पर 28 फीसदी कर लगाया जाएगा। जीएसटी आसूचना की जांच शाखा इन ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नए मूल्यांकन के आधार पर नोटिस जारी कर रही है। इनमें देसी और विदेशी दोनों गेमिंग कंपनियां शामिल हैं। नए आकलन के अनुसार कुल कर चोरी 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है । इन गेमिंग कंपनियों ने क​थित तौर पर अपनी कुल गेमिंग आय पर 28 फीसदी कराधान से बचने की को​शिश की है । इसमें वास्तविक रकम वाली गेमिंग के जरिये सट्टेबाजी भी शामिल है। 

सम्बंधित ख़बरें