बारिश में फूट फंगल इन्फेक्शन से बचाव

बारिश में फूट फंगल इन्फेक्शन से बचाव

भोपाल [ महा मीडिया] बारिश का मौसम गर्मी से राहत तो देता है। लेकिन यह अपने साथ वायरल इन्फेक्शन और फ्लू जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं भी लाता है। इस दौरान हवा में बढ़ी हुई नमी का असर सिर्फ शरीर के अंदर ही नहीं, बल्कि स्किन, बालों और पैरों पर भी दिखता है। दरअसल बारिश के दिनों में भीगे जूते-मोजे पहनना, कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना आम बात है। इससे पैरों में फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इस मौसम में पैरों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है। इस दौरान पैरों को सबसे ज्यादा नमी, गंदगी और कीचड़ का सामना करना पड़ता है, जिससे एथलीट्स फुट (पैरों की स्किन पर होने वाला फंगल इन्फेक्शन) और फंगल नेल इन्फेक्शन (ओनिकोमाइकोसिस) की आशंका बढ़ जाती है।अगर पैरों में कोई कट, घाव या छाला हो तो गंदगी और दूषित पानी से बैक्टीरिया उसमें आसानी से प्रवेश कर सकते हैं। इससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।बारिश में लंबे समय तक गीले जूते-मोजे पहनने से स्किन मुलायम और कमजोर हो जाती है, जिससे स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। जलभराव और कीचड़ में चलने से स्किन पर एलर्जी, खुजली और दाने हो सकते हैं। इसके अलावा कई तरह की स्किन और नाखून संबंधी समस्याएं होने लगती हैं।

सम्बंधित ख़बरें