मानव तस्करी मामले में छह राज्यों के 22 स्थानों पर छापे
भोपाल [ महामीडिया] मानव तस्करी के मामले में देश में कई जगहों पर राष्ट्रीय जाचं एजेंसी की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी 6 राज्यों में 22 जगहों पर हो रही है। बताया जा रहा है कि एक संगठित गिरोह ने नौकरियों के बहाने भारतीय युवाओं को बहला-फुसलाकर तस्करी करके विदेश भेजा और वहां उन्हें साइबर धोखाधड़ी में लिप्त फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है । छापेमारी बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर की जा रही है। संगठित तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश की गई । इस मामले में महिलाओं और बच्चों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की तस्करी शामिल होने की आशंका है।