सबसे गर्म शहरों में रतलाम का नाम शुमार  

सबसे गर्म शहरों में रतलाम का नाम शुमार  

नई दिल्ली [ महामीडिया] देश के सबसे गर्म शहरों में मध्य प्रदेश का रतलाम शहर रहा। रतलाम देश के सबसे गर्म 10 शहरों में तीसरे नंबर पर रहा। इस सीजन में पहली बार तापमान इतना ज्यादा पहुंचा है। राजस्थान का बाड़मेर 45.7 डिग्री के साथ देश में सबसे गर्म शहर रहा, जबकि दूसरे नम्बर पर गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया।रतलाम में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रहा। इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा।मध्य प्रदेश के धार में धार 43.9, दमोह 42.8, खजुराहो 41.8, नौगांव 41.1 डिग्री तापमान रहा। इसके अलावा भोपाल में 41.2 टीकमगढ़ 43, उमरिया 40.2, ग्वालियर 42.6, गुना 42.8 रहा। वहीं नर्मदापुरम 41.5, इंदौर 41.8, खंडवा 42.5,खरगोन 42 , रायसेन में 41डिग्री तक तापमान रहा।

सम्बंधित ख़बरें