RGPV घोटाले में आरबीएल बैंक का नाम सामने आया
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. के स्मार्ट सिटी जबलपुर के साथ धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरबीएल बैंक विजय नगर शाखा इंदौर के टॉक्सड मैनेजर कुमार मयंक के विरुद्ध मदन महल थाने में FIR दर्ज की गई है। भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का फर्जी एफडी कांड फिर चर्चा में है। यह प्रकरण अब जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में हुए आर्थिक घोटाले से जुड़ गया है। जबलपुर स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने सरकारी बैंक में जमा करोड़ों रुपये की राशि को इंदौर के एक निजी बैंक में जमा किया गया था। बैंक प्रबंधन ने हेरा-फेरी करते हुए बचत खाते को चालू खाते में बदल दिया। इस खेल में स्मार्ट सिटी को एक करोड़ 31 लख रुपये का चूना लगा है।