रूस ने कैंसर की वैक्सीन विकसित की

रूस ने कैंसर की वैक्सीन विकसित की

भोपाल [महामीडिया] रूस के वैज्ञानिकों ने कैंसर का वैक्सीन विकसित कर लिया है। इससे कैंसर के इलाज में एक नई उम्मीद जगी है। रूस ने एक mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन विकसित की है जो प्रीक्लिनिकल ट्रायल में सफल साबित हुई है। अब इसे लोगों के इस्तेमाल के लिए आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है। रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी ने अपनी mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन को प्रीक्लिनिकल ट्रायल में सफल घोषित किया है। वैक्सीन ने सुरक्षा और असर साबित किया है । 

सम्बंधित ख़बरें