भारत फाइनेंस लिमिटेड में घोटाला उजागर 

भारत फाइनेंस लिमिटेड में घोटाला उजागर 

भोपाल [ महामीडिया] श्योपुर शहर के शिवपुरी रोड पर स्टेडियम के पास संचालित एक फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारी कंपनी को चूना लगाकर भाग गए। चारो कर्मचारी कंपनी में सहायक मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे, ये चारो कर्मचारी महिला खातेदारों से लोन किश्त 18 लाख 29 हजार 188 रुपये लेकर खुद ही डकार गए। अब इनका कोई अता पता नहीं है। फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चारो कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शिवपुरी रोड पर भारत फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड संचालित है। यह कंपनी महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें लोन देती है और फिर लोन की राशि को किश्त के रूप में वापस जमा करवाती है। इस कंपनी में सहायक मैनेजर के रूप में अरमान खान, दिलीप किमार,गौरव और मान सिंह काम करते है। ये चारो कर्मचारी फील्ड में घूमकर समूह से जुड़ी महिलाओं से लोन की किस्त लेते हैं और फिर उसे कंपनी मे जमा करते है।
 

सम्बंधित ख़बरें