सेंट्रल बैंक बैतूल में घोटाला उजागर 

सेंट्रल बैंक बैतूल में घोटाला उजागर 

भोपाल ( महामीडिया) कर्जदार किसानों की मौत हो गई, लेकिन बैंक अफसरों ने उन पर रहम नहीं किया। अफसरों ने उनके खातों की लोन लिमिट बढ़ाई और खुद पैसा निकाल लिया। ऐसा एक या दो नहीं, बल्कि 17 मृत किसानों के साथ हुआ है। ये कहानी बैतूल के घोड़ाडोंगरी की है। यहां सेंट्रल बैंक के अफसरों ने पूरी प्लानिंग के साथ 81 खाताधारकों के अकाउंट से 98 लाख रुपए निकाल लिए। इनमें से 65 खाताधारक ऐसे थे जो लंबे समय से बैंक ही नहीं गए और उन्होंने लोन लिमिट बढ़ाने का कोई आवेदन भी नहीं दिया था। बैंक अफसर तीन साल तक घोटाले को अंजाम देते रहे। अब जाकर यह घोटाला उजागर हुआ है । 

सम्बंधित ख़बरें