सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स और 17 लोगों पर प्रतिबंध लगाया

सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स और 17 लोगों पर प्रतिबंध लगाया

मुंबई [ महामीडिया] सेबी ने आज सोमवार को भारत ग्लोबल डेवलपर्स  में कंपनी की फाइनें​शियल्स और डिस्क्लोजर में कथित चूक व गलत तरीके से प्रिफरें​शियल अलॉटमेंट के चलते ट्रेडिंग सस्पेंड कर दिया है। मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी के एमडी, सीईओ और अन्य निदेशकों सहित 17 अन्य लोगों को अगले आदेश तक सिक्युरिटीज बाजार में खरीद, बिक्री या लेनदेन करने से रोक दिया है। वहीं कम्प्लायंस अधिकारी को किसी भी लिस्टेड कंपनी के साथ जुड़ने से रोक दिया गया है। बाजार नियामक एक विस्तृत जांच शुरू करेगा जो इस वित्तीय वर्ष के भीतर पूरी हो सकती है। सेबी का यह फैसला संदिग्ध वित्तीय जानकारी के बाद आया है। आदेश में कहा गया है कि कंपनी ने 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ “पेपर वेल्थ” बनाई है जो किसी भी वास्तविक आर्थिक गतिविधि या  सेवा के उत्पादन के चलते नहीं हुआ है।

सम्बंधित ख़बरें