म.प्र.की सात हजार खदानों को जियो टैग किया गया
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. में अवैध खनन की रोकथाम के लिए उपग्रह और ड्रोन आधारित परियोजना भी प्रारंभ की गई है। इसके लिए प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों को जियो टैग किया गया है । इस परियोजना के पूर्ण रूप से लागू होने पर अवैध खनन को चिन्हित कर प्रभावी तौर पर रोकथाम की जा सकेगी । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिये एआई आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है। इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर की सहायता से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जांच की जायेगी।"