भोपाल शहर में छह नए सार्वजनिक पुस्तकालय प्रारंभ होंगे 

भोपाल शहर में छह नए सार्वजनिक पुस्तकालय प्रारंभ होंगे 

नईदिल्ली [ महामीडिया] छात्र-छात्राओं की मदद के लिए नगर निगम शहर में 6 और लाइब्रेरी शुरू करने की तैयारी कर रहा है। एक लाइब्रेरी कोलार के बंजारी मैदान में लगभग तैयार है। जबकि एमपी नगर, त्रिलंगा और अशोका गार्डन में स्थान चयन के साथ प्रस्ताव भी बनकर तैयार हैं। वहीं मिसरोद और करोंद क्षेत्र में जगह की तलाश जारी है। अभी शहर में 6 लाइब्रेरी का संचालन नगर निगम की ओर से किया जा रहा है । जबकि आनंद नगर का पुस्तकालय वर्षों से बंद पड़ा है और खंडहर का स्वरुप ले चुका है । 
 

सम्बंधित ख़बरें