आईसीआईसीआई बैंक के तीन रिलेशनशिप मैनेजर गिरफ्तार
भोपाल [ महामीडिया] आईसीआईसीआई बैंक में हुई लाखों रुपयों की धोखाधड़ी में चौंकाने वाला राजफाश हुआ है। विजयनगर पुलिस ने तीन रिलेशनशिप मैनेजर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मैनेजर ही ग्राहकों के करंट खातों के पासवर्ड रीसेट कर रुपये निकाल लेते थे। पुलिस का दावा है कि आरोपित पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और मप्र के बड़े कारोबारियों के खातों से करोड़ों रुपये निकाल चुके हैं। महंगे मोबाइल, स्मार्टवाच, बाइक, गेम प्ले स्टेशन सहित 20 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है।