निजी इस्पात संयंत्र में विस्फोट से छह श्रमिक बलौदाबाजार में मरे

निजी इस्पात संयंत्र में विस्फोट से छह श्रमिक बलौदाबाजार में मरे

भोपाल [महामीडिया] बलौदाबाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र के बकुलाही गांव में स्थित एक निजी इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री में आज गुरुवार सुबह भीषण विस्फोट होने से कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना की खबर मिलने पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब 10 बजे उस समय हुई जब फैक्ट्री के स्पंज आयरन प्लांट के कोल कीलन में अचानक जोरदार धमाका हो गया। इसकी चपेट में आए अधिकांश मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी चीख-पुकार से पूरा परिसर गूंज उठा।

 

सम्बंधित ख़बरें