भारत में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा

भारत में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा

भोपाल [महामीडिया] भारत से मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 11 महीनों में ₹1.75 लाख करोड़ (21 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है। यह आंकड़ा मंत्री ने अनुमान से भी ज्यादा है उन्होंने निर्यात 20 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई थी। जबकि अभी साल खत्म होने में एक महीना और बाकी है। तीसरी तिमाही स्मार्टफोन निर्यात के लिए अब तक की सबसे बेहतरीन तिमाही रही जहां निर्यात हर महीने 2 अरब डॉलर से ज्यादा रहा और कुल निर्यात एक ही तिमाही में 6.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया। चौथी तिमाही के पहले दो महीनों में उद्योग ने लगभग 5.6 अरब डॉलर के स्मार्टफोन निर्यात किए जिससे कुल आंकड़ा 21 अरब डॉलर के चौंकाने वाले स्तर तक पहुंच गया।

सम्बंधित ख़बरें