नेपाल में मानसूनी आपदाओं से अभी तक 31 लोग मरे

नेपाल में मानसूनी आपदाओं से अभी तक 31 लोग मरे

काठमांडू [महामीडिया] नेपाल में मानसून शुरू होने के बाद बाढ़, भूस्खलन, आंधी और बिजली गिरने जैसी आपदाओं में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 151 लोग घायल हुए हैं। नेपाल के आपदा प्राधिकरण ने बताया कि 28 मई से 30 जून के बीच पूरे देश में मानसून से जुड़ी 682 घटनाएं हुईं।

 

सम्बंधित ख़बरें