बैंक प्रबंधन की लापरवाही से साफ्टवेयर इंजीनियर धोखाधड़ी का शिकार 

बैंक प्रबंधन की लापरवाही से साफ्टवेयर इंजीनियर धोखाधड़ी का शिकार 

भोपाल [ महामीडिया] शिवपुरी की शिव शक्ति नगर कालोनी निवासी एक साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ साफ्टवेयर बेचने के नाम पर सायबर ठगों ने 21 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है । पीड़ित ने जब साफ्टवेयर कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसके सारे कान्टेक्ट इंटरनेट से गायब हो गए। बैंक प्रबंधन भी साफ्ट वेयर इंजीनियर की स्वीकृति के बिना उसे प्रदान किए गए ऋण के मामले से अब पल्ला झाड़ रहे हैं। इंजीनियर के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दर्ज करा कर मामले की पड़ताल कर इस सायबर ठगी का खुलासा करने की मांग की है। इस मामले मे बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग मे मामला दर्ज करवाया जा सकता है । 

सम्बंधित ख़बरें