सुप्रीम कोर्ट जजों के चयनात्मक तरीके से नियुक्ति पर नाराज
भोपाल [ महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक नियुक्तियों में कॉलेजियम की अनुशंसा (रिकमंडेशन) पर केंद्र की अप्रोच पर सवाल उठाए। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि हाल ही में हुई नियुक्तियां सिलेक्टिव तरीके से हुई हैं।जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा कि अपॉइंटमेंट के लिए पहले सिलेक्ट करना और फिर उन्हीं में से चुन लेना समस्या पैदा करता है। सुनवाई में बेंच ने मौखिक रूप से कॉलेजियम की सिफारिशों को 'अलग' करने की केंद्र की परिपाटी की निंदा की । कोर्ट ने कहा कि इसके चलते नामांकित व्यक्तियों की परस्पर वरिष्ठता में गड़बड़ी हुई । अदालत ने कहा कि पांच नाम ऐसे हैं, जो बार-बार दोहराए जाने के बावजूद लंबित हैं और इन पर ध्यान देने की जरूरत है।