सुप्रीम कोर्ट ने पेंशन मामले में केंद्र पर पाँच लाख का जुर्माना लगाया
भोपाल [ महामीडिया ] केंद्र सरकार के खिलाफ कोर्ट का फैसला लगातार आ रहा है। मोदी सरकार के कुछ विभागों पर सख्त रवैया अपनाया गया है। सेना से रिटायर्ड एक कैप्टन के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है। सरकार पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर, पैसा नहीं दिया गया तो आगे और कार्रवाई की जाएगी। जस्टिस संजीव खन्ना ने केन्द्र सरकार के वकील से कहा-आप 5 लाख का भुगतान करें। अगर सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है, तो मैं कुछ नहीं कर सकता। इससे इन अधिकारियों को कोई राहत नहीं मिलती। अभी कर्मचारियों का डीए रोके जाने का मामला तूल पकड़े हुए है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बकाया एरियर का भुगतान फिलहाल नहीं किया सकता है। कर्मचारियों के प्रति सरकार के रवैये को लेकर खासा नाराजगी है।